
एल0एन0डी0 कॉलेज के छात्र संघ अध्यक्ष हुए छात्र जदयू में शामिल
शिकारगंज: मोतिहारी के प्रतिष्ठित लक्ष्मी नारायण दुबे महाविद्यालय के छात्र संघ अध्यक्ष एवं अभाविप के पूर्व प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य आदित्य कुमार सिंह कई छात्रों के साथ छात्र जदयू में शामिल हो गए हैं।
पटना स्थिति छात्र जदयू कार्यालय में छात्र जदयू के प्रदेश अध्यक्ष श्याम पटेल एवं विधान परिषद सदस्य सह प्रभारी छात्र जदयू रणवीर नन्दन ने आदित्य को छात्र जदयू की सदस्यता दिलाई। पाटलिपुत्रा विश्विद्यालय अध्यक्ष अजित दुबे भी रहे मौजूद। इनके साथ छात्र नेता लड्डू सिंह ने भी छात्र जदयू की सदस्यता ली। आदित्य शिकारगंज थाना क्षेत्र के भागवतपुर भलुअहिया गांव के पुरुषोत्तम सिंह के पुत्र हैं।
प्रदेश अध्यक्ष श्याम पटेल ने कहा इनके आने से छात्र जदयू को और मजबूती मिलेगी। एमएलसी रणवीर नन्दन ने बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामाना की है। इनके शामिल होने से जिले की जदयू इकाई में हर्ष व्याप्त है।
मौके पर पाटलिपुत्रा विश्विद्यालय अध्यक्ष अजित दुबे, चुन्नू इत्यादि मौजूद रहे।
न्यूज़ डेस्क
0 Response to "एल0एन0डी0 कॉलेज के छात्र संघ अध्यक्ष हुए छात्र जदयू में शामिल"
Post a Comment