
पंचायत स्तरीय टूर्नामेंट के रोमांचक फाइनल में बगहा ने बेलही को 10 रनों से हराकर ख़िताब पर जमाया कब्ज़ा
चिरैया: प्रखंड अंतर्गत पंसलवा के खेल मैदान खेले जा रहे पंचायत स्तरीय क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला बगहा और बेलही के बीच खेला गया। बगहा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए उन्होंने बारह ओवरों में सात विकेट के नुकसान पर 163 रनों का विशाल स्कोर खड़ा कर दिया।
जिसमें बगहा के तरफ से रंधीर कुमार ने 106 रनों की धमाकेदार पारी खेली। जवाब में उतरी बेलही की टीम ने भी अच्छे खेल का प्रदर्शन किया, पर वे बारह ओवरों में153 रन ही बना पाई। बेलही के तरफ से बिगन ने अंतिम समय में 9 गेंदों पर 46 रन बना कर मैच में जान डाल दी थी।
टूर्नामेंट कमिटी के द्वारा विजेता टीम को 8100 रुपए नगद सहित ट्रॉफी से समानित किया गया। उपविजेता टीम को 2100 रुपए नगद से समानित किया गया। मैन ऑफ द मैच एवं मैन ऑफ द सीरीज बगहा के रंधीर को वार्ड नं आठ के राकेश शर्मा के द्वारा सैमसंग मोबाइल फोन दिया गया।
वहीं इसटूर्नामेंट के अध्यक्ष गुड्डू कुमार, सचिव नन्दू सिंह थे। मैच में अम्पायर की जिम्मेदारी में भूषण कुमार और आफताब आलम थे। कमेंट्री सनोज कुमार ने की।
0 Response to "पंचायत स्तरीय टूर्नामेंट के रोमांचक फाइनल में बगहा ने बेलही को 10 रनों से हराकर ख़िताब पर जमाया कब्ज़ा"
Post a Comment