10 हज़ार के लिए भाई ने भाई को घोंपा कैंची, हत्या करने के बाद आरोपित फरार

10 हज़ार के लिए भाई ने भाई को घोंपा कैंची, हत्या करने के बाद आरोपित फरार

murder in Motihari
मोतिहारी: मोतिहारी में ममेंरे भाई ने फुफेरे भाई की कैंची से गोद कर सिर्फ 10 हजार रुपये के लिए हत्या कर दी और मौके से फरार हो गया ।

बताया जा रहा है कि घटना शुक्रवार सुबह करीब 10 बजे की है। दरअसल, मोतिहारी नगर के अगरवा मुहल्ला निवासी सुनील ठाकुर ने अपने ममेरे भाई रामबालक ठाकुर को 10 हजार रुपए उधार में दिया था, उधार के रुपए की मांग करने पर रामबालक सुनील के साथ मारपीट करता था। शुक्रवार को एक बार फिर सुनील ने पैसों की मांग की, इसके बाद रामबालक ठाकुर ने कैंची से गोदकर सुनील को मौत के घाट उतार दिया।

मृतक सुनील की पत्नी बीणा देवी के अनुसार रामबालक शुक्रवार सुबह घर पहुंचा और झगड़ा करने लगा। फिर घर में घुसकर कैंची से कई बार हमला कर दिया। बहन के साथ भी आरोपी रामबालक ने मारपीट की।  वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। सुनिल की 6 महीने की एक बच्ची है। मृतक सैलून चालकर परिवार की परवरिश करता था।

वही युवक की मौत के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, साथ ही मृतक की पत्नी की तहरिर पर मामला दर्ज कर लिया गया है और मामले की छानबीन में पुलिस जुट गई है।

0 Response to "10 हज़ार के लिए भाई ने भाई को घोंपा कैंची, हत्या करने के बाद आरोपित फरार"

Post a Comment

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article