
18 लाख नेपाली करेंसी के साथ दो युवक कर रहे थे बॉर्डर पार, एसएसबी ने धर दबोचा
घोड़ासहन: एसएसबी की टीम ने कस्टम की सूचना के आधार पर 18 लाख नेपाली करेंसी सहित अपाची गाड़ी के साथ दो युवकों को भारत नेपाल सीमा क्षेत्र से गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार युवक नेपाली रुपए की खेप को शरीर में बांधकर नेपाल में प्रवेश कर रहे थे, जिसे एसएसबी जवानों ने शक के आधार पर रोककर पूछताछ की एवं तलाशी ली तो उसके पास से 18 लाख रुपए नेपाली करेंसी बरामद हुआ।
पूरे मामले की पुष्टि करते हुए 71वीं बटालियन जमुनिया एसएसबी के कंपनी कमांडर सह इंस्पेक्टर ओमकार सिंह ने बताया कि पकड़े गये दोनों युवक की पहचान विकास कुमार एवं यशराज के रूप में की गयी है। दोनों युवक घोड़ासहन आदर्श नगर के निवासी बताये जाते हैं। पूछताछ के क्रम में दोनों ने रुपयों को नेपाल में पहुंचाने की बात स्वीकार की है। पकड़े गये दोनों युवकों को आवश्यक कार्य प्रक्रिया पूरी करने के बाद कस्टम कार्यालय मोतिहारी को सौंप दिया गया है।
न्यूज़ डेस्क
0 Response to "18 लाख नेपाली करेंसी के साथ दो युवक कर रहे थे बॉर्डर पार, एसएसबी ने धर दबोचा"
Post a Comment