सत्र 2020-21 के मैट्रिक के विद्यार्थी 30 जून तक शुल्क कर दें जमा, नहीं तो खत्म हो जाएगा रजिस्ट्रेशन

सत्र 2020-21 के मैट्रिक के विद्यार्थी 30 जून तक शुल्क कर दें जमा, नहीं तो खत्म हो जाएगा रजिस्ट्रेशन

Bihar Matric session 2020-21
बिहार मैट्रिक सत्र 2020-21 के विद्यार्थियों का डमी रजिस्ट्रेशन कार्ड 22 जून से 30 जून बोर्ड के वेबसाइट पर उपलब्ध रहेगा, जिसे स्कूल के द्वारा डाऊनलोड कर विद्यार्थियों में वितरण करना है।

विद्यार्थियों को डमी कार्ड में अगर कोई त्रुटि मिले तो 2 जुलाई तक डमी कार्ड में गलत के जगह सही लिखकर स्वाभिप्रमानित कर के स्कूल के ऑफिस में जमा कर देंगे। तत्पश्चात स्कूल के और से  इन सभी त्रुटि डमी कार्ड का 7 जुलाई तक सुधार किया जाएगा।

वैसे विद्यार्थी जिनका रजिस्ट्रेशन हो गया हो पर शुल्क जमा ना हुआ है, उनको शुल्क जमा करने का आखिरी मौका दिया जा रहा है जो 22 जून से 30 जून तक लिया जाएगा।

0 Response to "सत्र 2020-21 के मैट्रिक के विद्यार्थी 30 जून तक शुल्क कर दें जमा, नहीं तो खत्म हो जाएगा रजिस्ट्रेशन"

Post a Comment

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article