
नाजदा खातून बनीं महिला राजद प्रखंड अध्यक्ष
ढाका: प्रखंड अंतर्गत नगर परिषद ढाका के लहन ढाका निवासी परवेज़ आलम की पत्नी एवं पूर्व वार्ड पार्षद प्रत्याशी नाजदा खातून को महिला राजद जिला अध्यक्ष डॉक्टर शबनम आसिफ के द्वारा ढाका राजद महिला प्रकोष्ठ की प्रखंड अध्यक्ष मनोनीत किया गया है।
जैसे जैसे विधानसभा चुनाव नजदीक आ रहे हैं,राजनीतिक पार्टियों के कार्यकर्ताओं की सक्रियता भी बढ़ रही है। इसी तरह राजद भी अपनी पार्टी को और मजबूती देने में लगी है। इसी कड़ी में नाजदा खातून को यह दिए जाने से प्रखंड में राजद को मजबूती मिलेगी।
उनके प्रखंड अध्यक्ष बनने पर विधायक फैसल रहमान, ढाका प्रखंड राजद अध्यक्ष शम्स तबरेज, राजद नेता नूर आलम खां, राजद नेता मोइन अख्तर, राजद नेता कालू बाबू, युवा नेता मोहमद अमजद अली, मोहम्मद असलम अली, मोहम्मद अबरार, अकरम इरशाद, रिजवान आलम, युवा नेता आरिफ मुन्ना खान आदि ने बधाई दी है।
न्यूज़ डेस्क
0 Response to "नाजदा खातून बनीं महिला राजद प्रखंड अध्यक्ष"
Post a Comment