ज़िन्दगी की जंग हार गया कुंदन, आज ली अंतिम सांस,गांव में शोक की लहर

ज़िन्दगी की जंग हार गया कुंदन, आज ली अंतिम सांस,गांव में शोक की लहर

Kotwa  accident Kundan Areraj
अरेराज: प्रखण्ड के पीपरा पंचायत के जितवारपुर टोला निवासी चंदेश्वर सिंह के 19 वर्षीय पुत्र कुंदन सिंह की बेहतर इलाज के लिए पटना ले जाने के क्रम में आज मृत्यु हो गई है।

कोटवा थाना क्षेत्र के डुमरा चौक पर राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 28 पार करने के दौरान कल  स्कोर्पियो की चपेट में आने से कुंदन सिंह के साथ 18 वर्षीय कुणाल कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए थे।

उक्त स्कार्पियो पर नालंदा जिला प्रशासन के निर्वाचन विभाग के अधिकारी पुलिस बल के साथ ईवीएम मशीन के लिए उत्तर प्रदेश के श्रावस्ती और बलरामपुर जा रहे थे। जबकि उक्त दोनों युवक केसरिया थाना क्षेत्र के दिलमन छपरा अपने रिश्तेदार के यहां जा रहे थे तभी यह घटना घट गई।

कोटवा थानाध्यक्ष अभय कुमार ने कहा कि वाहन को जब्त कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

कुंदन की असमय मृत्यु से जहां परिवार शोकाकुल है, वहीं गांव में भी हाहाकार मचा हुआ है

0 Response to "ज़िन्दगी की जंग हार गया कुंदन, आज ली अंतिम सांस,गांव में शोक की लहर"

Post a Comment

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article