आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर बीएलओ और बीएलओ सुपरवाइजरों की हुई बैठक

आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर बीएलओ और बीएलओ सुपरवाइजरों की हुई बैठक

Raxaul blo meeting
रक्सौल: प्रखंड कार्यालय में प्रखंड क्षेत्र के सभी बीएलओ व बीएलओ सुपरवाइजर की बैठक अवर निर्वाची पदाधिकारी संतोष कुमार सिंह की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में प्रखंड क्षेत्र के मतदान केंद्रों की समीक्षा की गई।

इस दौरान अवर निर्वाची पदाधिकारी संतोष कुमार सिंह ने बताया कि जिन मतदान केंद्रों पर एक हजार से ज्यादा मतदाता हैं, वहां सहायक मतदान केंद्र की स्थापना करनी है। उन्होंने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखते हुए विभागिय निर्णय है कि एक हजार से ज्यादा वोटरों के मतदान केंद्रों पर एक सहायक मतदान केंद्र बनाना है।

गौरतलब है कि कोरोना महामारी के बीच बिहार विधानसभा चुनाव भी नजदीक आ गए हैं। उम्मीद की जा रही है कि सितंबर माह में आचार-संहिता लगाई जा सकती है। जिसको देखते हुए चुनाव आयोग अपनी कमर कसने की तैयारी में है।

0 Response to "आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर बीएलओ और बीएलओ सुपरवाइजरों की हुई बैठक"

Post a Comment

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article