
चकिया में ठनका गिरने से एक की मौत, महिला समेत तीन झुलसे
चकिया: स्थानीय बरमदिया पंचायत स्थित श्रीराम चौक पर गुरूवार सुबह ठनका गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। इस घटना मे एक महिला समेत तीन लोगों के घायल होने का समाचार है।
इस संबंध मे मुखिया निर्मला देवी ने बताया कि गुरूवार सुबह करीब पौने दस बदे सभी लोग खेत मे काम कर रहे थे। अचानक तेज आवाज के साथ वहां ठनका गिरा। इस घटना में बरमदिया पंचायत वार्ड नंबर सात के निवासी भगल साह(42), पिता गणेश साह की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक घटना के समय खेत में धान का बिचड़ा उखाड़ रहा था। इस घटना में उसी गांव की सुमित्रा देवी, छोटे लाल कुमार तथा रामपुकार पासवान भी घायल हो गए, जिनका ईलाज चकिया स्थित रेफरल अस्पताल मे किया जा रहा है। ईलाज कर रहे चिकित्सक ने सभी घायलो को खतरे से बाहर बताया है।
मौके पर पहुंची पुलिस ने आवश्यक कार्रवाई के बाद लाश को पोस्टमार्टम हेतु मोतिहारी भेज दिया। घटना की सूचना मिलते ही मृतक भगल साह के परिजनों मे कोहराम मच गया। बताते चलें कि मृतक अपने पीछे तीन पुत्रियाँ तथा एक पुत्र छोड़ गया है।
0 Response to "चकिया में ठनका गिरने से एक की मौत, महिला समेत तीन झुलसे"
Post a Comment