
सुगापीपर में इंडियन ऑयल के मां सुमित्रा फिलिंग स्टेशन पेट्रोल पंप का हुआ उद्घाटन
पताही: प्रखंड के सुगापीपर बाजार स्थित इंडियन आयल कंपनी के मां सुमित्रा फिलिंग स्टेशन पेट्रोल पंप, का उद्घाटन बुधवार को जदयू के पूर्व प्रखंड अध्यक्ष रामएकवाल राऊत व सुमित्रा देवी न संयुक्त रूप से फीता काट कर किया।
इस दौरान आचार्य पंडितों के मंत्रोच्चारण के बीच बीच पंप का पूजा पाठ कर उद्घाटन किया गया। मोतिहारी-शिवहर सीमा पर सूदूर ग्रामीण क्षेत्र में स्थित, प्रखंड का यह छठा पंप है। इस पंप के चालू होने से उक्त सड़क पर यातायात करने वाले दिनों जिला राहगीरों के साथ सुगापीपर, ललूआ, गोनाही, सुगीया, मुजीया, चैनपूर, बिसाही आदि लगभग दो दर्जन गांवों के लोगों को इससे लाभ मिलेगा।
पंप उद्धघाटन कार्यक्रम के अवसर पर हनुमान आराधना का आयोजन किया गया। मौके पर पंप के प्रोप्राइटर कमलेन्द्र कुमार कौशल, सत्येन्द्र कुमार, उद्वव सिंह, उदय नारायण सिंह, शालिग्राम सिंह, भाग्य नारायण झा, चिरैया विधानसभा के रालोसपा नेता सह बिहार प्रदेश के प्रधान महा सचिव मधुरेंद्र प्रताप सिंह उर्फ मधु सिंह, विशाल सिंह, नवलेश कुमार, मोनू सिंह, सुजेश कुमार, चंदन कुमार, अजित कुमार सिंह, मनीष कुमार, सूरज कुमार, मिठू तिवारी, विकास कुमार, कुमोद रंजन आदि बड़े संख्या में गणमान्य लोग शामिल थे।
0 Response to "सुगापीपर में इंडियन ऑयल के मां सुमित्रा फिलिंग स्टेशन पेट्रोल पंप का हुआ उद्घाटन"
Post a Comment