कुख्यात नक्सली गिरफ़्तार, रेलवे ट्रैक उड़ाने सहित कई अन्य जघन्य मामलों में था वांछित

कुख्यात नक्सली गिरफ़्तार, रेलवे ट्रैक उड़ाने सहित कई अन्य जघन्य मामलों में था वांछित

Naksali Ramchandra Mahto Darpan thana
चकिया: थाना क्षेत्र के गांव मनीछपरा के पास  रेल ट्रैक उड़ाने मामले में नामजद नक्सली  दरपा थाना  के गांव पिपरा निवासी रामचंद्र महतो को  गुरूवार की रात्रि  पुलिस ने नक्सल विरोधी अभियान के तहत घर पर छापामारी कर गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार नक्सली से पूछताछ के बाद आवश्यक कागजी  प्रक्रिया पूरा कर न्यायिक हिरासत में मोतिहारी भेज दिया गया  है।

छापामारी दल का नेतृत्व कर रहे एएसपी हिमांशु शेखर गौरव ने थाना परिसर में एक भेंट के दौरान  बताया कि एसएसबी, एसटीएफ, एचएसओ तथा सशस्त्र बल के साथ संयुक्त रूप से गिरफ्तार नक्सली के घर पर छापामारी कर गिरफ्तार किया गया है। नक्सली गतिविधियों को समाप्त करने के लिए पुलिस द्वारा विशेष गिरफ्तारी अभियान चलाया जा रहा है। इस के तहत नक्सल गतिविधियों में शामिल एक भी नक्सली बख्शे नहीं जायेंगे।

मौके पर  थानाध्यक्ष सह  इंस्पेक्टर निर्मल कुमार, एसआई अनुज कुमार सहित अन्य पुलिस बल के जवान मौजूद थे।



0 Response to "कुख्यात नक्सली गिरफ़्तार, रेलवे ट्रैक उड़ाने सहित कई अन्य जघन्य मामलों में था वांछित"

Post a Comment

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article