
राजद ने किया अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिला कमिटी और प्रखंड कमिटी का गठन
मोतिहारी: आज राष्ट्रीय जनता दल अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिला कमिटी, प्रखंड कमिटी का गठन किया गया। जिसके बाबत राजद के जिलाध्यक्ष सुरेश प्रसाद यादव की मौजूदगी में जिला राष्ट्रीय जनता दल अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष शाहिद अख्तर ने प्रेस वार्ता कर जानकारी दी।
जिलाध्यक्ष सुरेश प्रसाद यादव ने कहा नई कमिटी बहुत मजबूत और धारदार है। जिला अल्पसंख्यक राजद नई कमिटी मजबूती से लालू जी के विचार,जो कि समाजवाद व सभी वर्गों को लेकर चलने वाला है,जिसमें अल्पसंख्यक मजबूती से राजद के साथ खड़े हैं और तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री बनाना चाहते हैं।
वहीं अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष शाहिद अख्तर ने कहा कि सभी प्रखंड अध्यक्ष व जिला कमिटी ईमानदारी से पार्टी के लिए मजबूती से अपना कार्य करेगी।
मौके पर प्रधान महासचिव संतोष कुशवाहा, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रधान महासचिव मुस्तफ़ा खान,नगर अध्यक्ष लालबाबू खान, मीडिया प्रभारी जावेद अहमद, युवा राजद के जिलाध्यक्ष एहतेशाम, नबी अहमद, पवन यादव, अनुराग यादव, इस्लामुद्दीन, सद्दाम हुसैन, तबरेज़, मुमताज़ कादरी इत्यादि उपस्थित थे।
न्यूज़ डेस्क
0 Response to "राजद ने किया अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिला कमिटी और प्रखंड कमिटी का गठन"
Post a Comment