
शिकारगंज में लोगों ने सड़क पर रोपा धान
शिकारगंज: थाना क्षेत्र में ढाका पकड़ीदयाल मुख्य पथ पर आज कीचड़ से परेशान दुकानदारों ने बीच रोड पर ही धान की रोपनी शुरू कर दिया। दुकानदारों का कहना है कि रोड की स्थिति काफी खराब है। दुकान तक कीचड़ ही कीचड़ है, इस वजह से लोग मार्केट नही आते हैं। इस वजह से रोज़ी रोटी का भी समस्या उत्पन्न हो गया है।
हालांकि लोगों का कहना है कि इस रास्ते से आये दिन यहां के जनप्रतिनिधियों की आना जाना रहता है, लेकिन कोई इस पर ध्यान नहीं देते हैं। लोगो का कहना है कि विधायक को कही भी यहां नही आते है। रोड पर दुर्घटना का खतरा बना रहता है।
ढाका पकड़ीदयाल में रोड होने से बड़ी गाड़िया का आना जाना लगा रहता है। रोड पर कीचड़ हो जाने से व्यापारी लोगों की रोजी रोटी पर बहुत असर पड़ रहा है। लोगो ने कहा कि न तो यहां प्रशासन देखने आते है और न कोई प्रतिनिधि।
0 Response to "शिकारगंज में लोगों ने सड़क पर रोपा धान"
Post a Comment