
मधुबन: करेंट लगने से युवक घायल, दुकान में दौड़ रहे करेंट की आया चपेट में
मधुबन: थाना क्षेत्र के नन्हकार चौक के पास बिजली के झटके से एक युवक घायल हो गया है। घायल युवक का नाम रामाश्रय सहनी है जिसका इलाज़ मधुबन के एक प्राइवेट नर्सिंग होम में चल रहा है।
उक्त युवक की पान दुकान नन्हकार चौक पर है। पिछले दो दिनों से क्षेत्र में हो रही बारिश की वजह से दुकान के अंदर पानी का रिसाव हो गया और पानी दुकान में लगाए गए बिजली के तारों पर पहुंच गया और कहीं कटे होने की वजह से उसमें ऊपर से भी करेंट दौड़ने लगा।
जब सुबह युवक दुकान खोल रहा था, तभी दुकान में लगे तार में प्रवाहित हो रहे करेंट की चपेट में आ गया और घायल हो गया।
0 Response to "मधुबन: करेंट लगने से युवक घायल, दुकान में दौड़ रहे करेंट की आया चपेट में"
Post a Comment