
पताही में अमानत ज्योति कार्यक्रम का किया गया आयोजन, लोगों को स्वास्थ्य संबंधी दी गई सलाह
पताही: अमानत ज्योति कार्यक्रम के तहत सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के प्रांगण में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ0 मोहन लाल प्रसाद की अध्यक्षता में प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। जिसमें केयर इंडिया के प्रखण्ड प्रबंधक विरेन्द्र कुमार एवं नर्स, मेन्टर, सुपरवाइजर, कोनिका के समक्ष मेन्टर प्रेमप्रभा खालको एवं अनिता लकड़ा के द्वारा वाइटल मॉनिटरिंग, ब्लड प्रेशर, पल्स, सांस की गति, माँ एवं बच्चे का तापमान, फीटल हार्ट रेट इत्यादी के विषय मे विस्तृत रूप से जानकारी दी गयी एवं प्रेक्टिकल करके दिखाया गया।
मौके पर प्रमिला कुमारी, मीना कुमारी, रामकली, निर्मला कुमारी, सुमन, सुषमा इत्यादि मौजूद थे।
0 Response to "पताही में अमानत ज्योति कार्यक्रम का किया गया आयोजन, लोगों को स्वास्थ्य संबंधी दी गई सलाह"
Post a Comment