जरा सी बारिश में ही मधुबन की सड़कें बन जाती हैं टापू

जरा सी बारिश में ही मधुबन की सड़कें बन जाती हैं टापू

Madhuban east champaran road
मधुबन: मधुबन पुरानी बाजार, गांधी चौक, सिनेमा हॉल रोड, अशोक चौक से गैस एजेंसी रोड, मेला बाजार से पुरानी बाजार रोड बारिश के कारण जलजमाव और सफाई जैसी मूलभूत समस्या से ग्रस्त है।

इन जगहो  पर पानी की निकासी की कोई व्यवस्था नहीं है। नाला भी बना, मगर कीचड़ से भर जाने से वर्षा का पानी निकासी नहीं होने के कारण सड़क पर जल जमाव हो जाता है। इस  रास्ते से आम जन जाने से कतराते हैं।

जनप्रतिनिधियों का भी इस ओर कोई ध्यान नहीं है। सवाल उठता है कि जनप्रतिनिधि यदि सड़क की हालत नहीं सुधारेंगे तो और कौन सुधारेगा।


0 Response to "जरा सी बारिश में ही मधुबन की सड़कें बन जाती हैं टापू"

Post a Comment

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article