
नेपाल ने जिस बांध का काम रुकवा दिया था, वहां पहुंचे डीएम एसपी
ढाका: प्रखंड के बलुआ-गुआबारी बांध पर निरीक्षण करने को जिले के डीएम और एसपी पहुँचे। नेपाल द्वारा बांध की मरम्मत पर आपत्ति जताने के बाद अचानक ही पूरे देश में चर्चा में आ गया है गुआबारी बांध।
लगातार हो रही बारिश को देखते हुए मोतिहारी डीएम और एसपी ने ढाका प्रखण्ड से होकर गुजरने वाली लालबकेया नदी के तटबंध का किया निरीक्षण। उन्होंने बरसात से तटबंध पर हो रहे रैन कटिंग को तत्काल दुरुस्त कराने का अधिकारियों को दिया निर्देश।
नेपाल की आपत्ति वाले 500 मीटर के क्षेत्र को छोड़कर रैन कटिंग को दुरुस्त करने का काम शुरू किया गया है।
विदित हो कि चीन से भारत की तनातनी के बीच नेपाल के भी तेवर पिछले कुछ समय से बदले बदले नज़र आ रहे हैं। कभी भारत का सबसे अच्छा पड़ोसी कहे जानेवाल नेपाल, अपनी संदेहास्पद गतिविधियों से विश्वास खोते जा रहा है।
न्यूज़ डेस्क
0 Response to "नेपाल ने जिस बांध का काम रुकवा दिया था, वहां पहुंचे डीएम एसपी"
Post a Comment