
एसपी ने किया चकिया पुलिस निरीक्षक कार्यालय का निरीक्षण
चकिया: पुलिस कप्तान नवीनचंद्र झा शुक्रवार को प्रखंड स्थित पुलिस निरीक्षक कार्यालय पहुंचे।इस दौरान उन्होंने लंबित पड़े मामलों का निरीक्षण किया तथा उसके निष्पादन हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए। मौके पर पुलिस कप्तान ने बारी बारी से गुंडा पंजी, सरकार सम्पत्ति पंजी, लूट कांड पंजी, डकैती पंजी, गिरोह पंजी, यूडी कांड पंजी आदि का निरीक्षण किया।
उन्होने इसे संतोषजनक बताते हुए कुछ मामलों मे तेजी लाने की बात कही। जिला पुलिस कप्तान ने इस बाबत संबंधित अधिकारी को निर्देश भी दिए। जिला पुलिस कप्तान ने बताया कि रूटीन वर्क के तहत समय-समय पर इस तरह के निरीक्षण कार्य किए जाते है।
मौके पर डीएसपी शैलेंद्र कुमार थाना अध्यक्ष निर्मल कुमार तथा अवनीश कुमार सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी व जवान मौजूद थे। इस मौके पर पुलिस कप्तान को महिला पुलिस बल के द्वारा गार्ड ऑफ ऑनर भी दिया गया।
0 Response to "एसपी ने किया चकिया पुलिस निरीक्षक कार्यालय का निरीक्षण"
Post a Comment