
प्रधानमंत्री के लिखे पत्र को भाजपा कार्यकर्ताओं ने पहुंचाया घर-घर, दूसरे कार्यकाल की गिनाईं उपलब्धियाँ
पताही: चिरैया विधानसभा क्षेत्र के पताही प्रखंड के परसौनी कपूर शक्ति केंद्र पर भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा लिखे गए पत्र एवं केंद्र सरकार के दूसरे कार्यकाल के पहले वर्ष में किये गये कार्यों की उपलब्धियों को भाजपा कार्यकताओं के द्वारा परसौनी कपूर शक्ति केंद्र सहित पूरे पंचायत के ग्रामीणों के बीच घर घर जाकर पहुंचाया गया।
भाजपा के मंडल अध्यक्ष अशोक सिंह चौहान, पूर्व मुखिया संजय कुमार सिंह, पूर्व सैनिक प्रकोष्ठ के प्रमंडल प्रभारी चंचल कुमार सिंह, जितेंद्र पांडे, मनोज कुमार, उपेंद्र कुमार, बच्चा सिंह, दिनेश शाह, रामबाबू पंडित, मुकेश कुमार, ओम प्रकाश कुमार, ललन सिंह, किशन कुमार, अरुण कुमार सिंह सहित दर्जनों भाजपा कार्यकर्ताओं ने घर घर जाकर पत्र को वितरण किया।
साथ ही कार्यकताओं ने ग्रामीणों को बताया कि मोदी सरकार समाज के सभी वर्गो के विकास एवं युवाओं को रोजगार देने का काम कर रही है। ग्रामीणों से जनसंपर्क कर प्रधानमंत्री मोदी के द्वारा लिखे गए पत्र के माध्यम से संदेश को ग्रामीणों को बताया गया।
पताही से मुरारी कुमार की रिपोर्ट
0 Response to "प्रधानमंत्री के लिखे पत्र को भाजपा कार्यकर्ताओं ने पहुंचाया घर-घर, दूसरे कार्यकाल की गिनाईं उपलब्धियाँ"
Post a Comment