
आशा कार्यकर्ताओं का धरना, पूर्व विधायक लक्ष्मी नारायण यादव भी पहुँचे
चिरैया: प्रखण्ड स्थित पीएचसी के परिसर में आशा कार्यकर्ताओं ने पदाधिकारियों के तानाशाही रवैये के ख़िलाफ़ धरना दिया।
आशा कार्यकर्ताओं का कहना था कि पदाधिकारी रूटीन से हटकर भी जबरन कार्य लेते हैं। कोरोना जैसी महामारी में कार्य करने के बावजूद भी उन्हें अभी तक उसका मेहनताना नहीं मिला है।
वहीं आशा कार्यकर्ताओं के बुलावे पर पहुँचे चिरैया के पूर्व विधायक लक्ष्मी नारायण यादव ने कहा कि आशा कार्यकर्ताओं के साथ इस तरह का व्यवहार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। यदि राजद की सरकार बनी तो वे आशा कार्यकर्ताओं के लिए मानदेय सुनिश्चित कराने का प्रयास करेंगे।
0 Response to "आशा कार्यकर्ताओं का धरना, पूर्व विधायक लक्ष्मी नारायण यादव भी पहुँचे"
Post a Comment