श्रद्धांजलि सभा का किया गया आयोजन, मौन रखकर अमर शहीदों को दी गई श्रद्धांजलि

श्रद्धांजलि सभा का किया गया आयोजन, मौन रखकर अमर शहीदों को दी गई श्रद्धांजलि

Shahidon ki shraddhanjali sabha chakia
चकिया: लद्दाख की गलवान घाटी में भारत और चीनी सैनिकों के बीच हुई हिंसक झड़प में देश के शहीद हुए भारतीय सेना के 20 जवानों को श्रद्धांजलि दी गई। श्रद्धांजलि मनिछपरा गाँव के दुर्गा मंदिर के प्रांगण में गांव के युवाओं ने मौन रख विनम्र श्रद्धांजलि दी। 

इसका नेतृत्व समाजसेवी अमितेश कुमार द्विवेदी ने की। उन्होंने कहा कि जब पूरा विश्व इस कोरोना वायरस जैसी महामारी से लड़ाई लड़ रहा है उस वक्त चीन द्वारा इस तरह की कायराना हरकत करना पूरी मानवता को शर्मसार करता है। जिस बहादुरी के साथ भारतीय सेना ने चीनी सैनिकों को करारा जवाब दिया है, उससे हम सब को गर्व है। चीन को याद रखना चाहिए कि यह 1962 का भारत नहीं बल्कि एक नया भारत है जो ईंट का जवाब पत्थर से देना जानता है।

उन्होंने कहा कि शहीद हुए वीर सपूतों के प्रति हम सभी अपनी संवेदना प्रकट करते हैं और उनके परिजनों के साथ हम सभी खड़े हैं। साथ ही पूरे विश्व को चीन का बहिष्कार करने की जरूरत है और हम सभी देशवासियों को स्वदेशी अपनाने की जरूरत है।

इस कार्यक्रम में सत्यम राज, श्यामकिशोर कुशवाहा, ललन गुप्ता, डॉक्टर कौसलेंद्र शर्मा इत्यादि लोगो ने भाग लिया।


0 Response to "श्रद्धांजलि सभा का किया गया आयोजन, मौन रखकर अमर शहीदों को दी गई श्रद्धांजलि"

Post a Comment

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article