
प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी की देखरेख में कालाजार से बचाव को लेकर छिड़काव की हुई शुरुआत
फेनहारा: कालाजार बीमारी से बचाव को लेकर फेनहारा प्रखंड के कालाजार संक्रमित क्षेत्र में दवा का छिड़काव होगा। दवा छिड़काव अभियान की शुरुआत सोमवार को ढबही परसौनी में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ नवीन कुमार दास की उपस्थिति में किया गया।
इस दौरान डॉक्टर श्री दास और शिविर प्रभारी रामबाबू सिंह ने बताया कि प्रखंड के वैसे क्षेत्र जहा से कालाजार के मरीज मिले हैं, उन सभी क्षेत्रों में दवा का छिड़काव किया जाएगा। दवा का छिड़काव पसौनी, नसीबा, कुम्हरार, मड़पा मोहन, मड़पा कॉल, मड़पा कोठी, हरि नगर और देवकुलिया इत्यादि गांवों में करना है।
दवा का छिड़काव 37 दिनों तक चलेगा, जिसमे पांच मजदूर, एक सुपरवाइजर और एक शिविर प्रभारी बनाया गया है जो इस अभियान को पूरा करेंगे।
मौके पर डॉ0 नवीन कुमार दास, डॉ0 शबाना मासूम, मुखिया लालबाबू साह, केयर से नीरज कुमार, रामबाबू सिंह आदि मौजूद थे।
0 Response to "प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी की देखरेख में कालाजार से बचाव को लेकर छिड़काव की हुई शुरुआत"
Post a Comment