
जिला राजद के प्रधान कार्यालय में अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिला तथा प्रखंड स्तरीय कमेटी का किया गया गठन
मोतिहारी: जिला राष्ट्रीय जनता दल के प्रधान कार्यालय भवानीपुर जिरात, मोतीहारी में अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिला कमिटी तथा प्रखंड कमेटी का विस्तार रूप से गठन किया गया।
इस दौरान जिला राष्ट्रीय जनता दल के जिलाध्यक्ष सुरेश प्रसाद यादव व जिला राष्ट्रीय जनता दल के अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष शाहिद अख्तर के उपस्थिति में एक प्रेस वार्ता किया गया। इसी दौरान जिलाध्यक्ष सुरेश प्रसाद यादव ने कहा कि नई कमेटी का विस्तार से गठन किया गया है। जो वर्तमान समय में बहुत ही मजबूती के साथ धारदार है। तथा जिला अल्पसंख्यक राजद नई कमेटी अब बड़े पैमाने पर मजबूती से लालू जी के अच्छे विचार जो कि समाजवाद व सभी वर्गों को लेकर चलने वाला है। जिसमें पुरे अल्पसंख्यक समाज मजबूती से राजद के साथ खड़ी है। और वर्तमान समय में बिहार के भावी मुख्यमंत्री श्री तेजस्वी यादव जी को बनाना चाहती है।
वहीं दूसरी ओर अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष शाहिद अख्तर ने कहा कि सभी प्रखंड अध्यक्ष व जिला कमेटी के सभी सदस्यों ईमानदारी से पार्टी के लिए पुरी निष्ठा व मजबूती के साथ कार्य करेंगे।
मौके पर प्रधान महासचिव संतोष कुशवाहा और अल्पसंख्यक के प्रधान महासचिव मुस्तफा खान, नगर अध्यक्ष लालबाबू खान, मीडिया प्रभारी जावेद अहमद, युवा राजद के जिलाध्यक्ष एहतेशाम जी, नबी अहमद, पवन यादव, अनुराग यादव, इस्लामुद्दीन, सद्दाम, तबरेज, मुमताज कादरी, मौजूद रहे।
आपको बता दें कि जिला कमेटी व प्रखंड कमिटी के गठन में शामिल लोगों के नाम व पद तथा स्थान इस प्रकार से हैः-
प्रधान महासचिव पद पर मुस्तफा खान, कोटवा कंठछपरा।
प्रवक्ता के पद पर मो,रजाउल्लाह रघुनाथपुर,मोतिहारी।
उपाध्यक्ष के पद पर मो.हारूण, छौड़ादानो।
रेयाजुल हकअंसारी (पैक्सअध्यक्ष) हरसिद्धि।
ऐनुलहक मिस्कौट, मोतिहारी व
मो, कलीमुल्लाह कोटवा।
महासचिव पद पर-अब्दुल कयूम खान,मेहसी। मो, शम्स आलम अगरवा, मोतिहारी।
कलाम अंसारी, हरसिद्धि व
तबरेज आलम तुरकौलिया।
सचिव पद पर-जमालुद्दीन अंसारी कोटवा। मुमताज कादरी खुदानगर मोतिहारी।
इस्लामुद्दीन तुरकौलिया।
सद्दाम हुसैन अगरवा मोतिहारी। इसलाम मियां हरसिद्धि व
मो,मुस्तफा मेहसी।
संगठन सचिव पद पर-नौशाद आलम पिपराकोठी व
मो, सलमान रामगढ़वा।
कार्यकारिणी सदस्य-राजा शमीम मोतिहारी।
मो,नसीम बनियापट्टी।
मो,अशरफ राजा पिपरा।
हाफीज मियां (मधुबनी घाट) को कार्यकारिणी सदस्य बनाया गया है। वहीं दूसरी ओर मोतिहारी जिले के सभी प्रखंडो के लिए कुल 30 लोगों को प्रखंड अध्यक्ष पद पर मनोनीत किया गया है।
न्यूज़ डेस्क
0 Response to "जिला राजद के प्रधान कार्यालय में अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिला तथा प्रखंड स्तरीय कमेटी का किया गया गठन"
Post a Comment