
करेंट लगने से बिजली मिस्त्री घायल, गंभीर अवस्था में मोतिहारी रेफर
केसरिया: थाना क्षेत्र के लाला छपरा में 11 हजार वोल्ट के बिजली का करंट लगने से बिजली मिस्त्री अरुण कुमार गिरी गंभीर रूप से घायल हो गये। वे रामपुर खजुरिया गांव के गिरी टोला के रहने वाले हैं।
घायल मिस्त्री की पहले स्थानीय स्तर पर चिकित्सा की गयी, जहां चिकित्सकों ने उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुये मोतिहारी रेफर कर दिया। उनका इलाज मणि हॉस्पिटल मोतिहारी में चल रहा है।
केसरिया से दिनानाथ पाठक की रिपोर्ट
0 Response to "करेंट लगने से बिजली मिस्त्री घायल, गंभीर अवस्था में मोतिहारी रेफर"
Post a Comment