
फेनहारा: विवाहिता की संदेहास्पद स्थिति में मौत, पुलिस कर रही है तफ़्तीश
फेनहारा: थाना क्षेत्र के खान पिपरा पंचायत के मथरवा गांव में 27 वर्षीय विवाहिता की मौत गुरुवार को सन्देहास्पद स्तिथि में हो गई है। मृतका मथरवा निवासी अवनीश कुमार कौशिक की पत्नी है ज्यूति देवी उर्फ प्रीति कुमारी है। ज्यूति देवी पिपरा कोठी थाना क्षेत्र के पण्डितपुर निवासी देवेन्द्र नाथ तिवारी की पुत्री थी, जिस का विवाह दो वर्ष पूर्व मथरवा निवासी उमेश तिवारी के पुत्र अवनीश कौशिक के साथ हुआ था, जिससे तीन माह की पुत्री है। अवनीश कौशिक इंदौर में रह कर किसी प्राइवेट कंपनी में काम करता है।
थानाध्यक्ष मुकेश कुमार ने बताया कि महिला का शव बरामद कर लिया गया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए मोतिहारी भेज दिया गया है। समाचार प्रेषित होने तक आवेदन नही दिया गया था।
न्यूज़ डेस्क
0 Response to "फेनहारा: विवाहिता की संदेहास्पद स्थिति में मौत, पुलिस कर रही है तफ़्तीश"
Post a Comment