राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के जन्मदिन के अवसर पर भोज का किया गया आयोजन

राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के जन्मदिन के अवसर पर भोज का किया गया आयोजन


Laxmi yadav mla chiraiya
पताही: पताही राष्ट्रीय जनता दल के सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के 73 वें जन्म दिवस के अवसर पर पार्टी ने गरीबों के सम्मान में पताही प्रखंड मुख्यालय स्थित कार्यालय पर भोज का आयोजन कर हजारों गरीबों को भोजन कराया।

इस अवसर पर चिरैया विधानसभा के राजद के पूर्व विधायक लक्ष्मी नारायण यादव ने गरीबों को भोजन कराते हुए कहा है कि हमारी पार्टी वर्चुअल बनाम एक्चुअल के मुद्दों के साथ गरीबों के बीच है। केंद्र एवं राज्य सरकार को राज्य में महामारी के समय गरीबों की भुखमरी की चिंता नहीं है। लालू यादव गरीबों के महीसा है। वर्तमान सरकार ने गरीबों को अफसरशाही के जाल में धकेल दिया है।

साथ ही उन्होंने कहा कि लालू प्रसाद के जन्म दिवस के अवसर पर पार्टी के शीर्ष नेताओं के द्वारा निर्देश दिया गया है कि पार्टी कार्यकर्ताओं इस बार केक न काट कर गरीबों को भोजन कराएं।

मौके पर प्रदेश सचिव सुरेंद्र सिंह, प्रखंड अध्यक्ष मोहन सिंह, युवा प्रखंड अध्यक्ष विकास कुमार, पूर्व मुखिया कासिम अंसारी, सुरेश यादव, नीतीश कुमार, रविंद्र यादव, अखिलेश यादव सहित सैकड़ों कार्यकर्ता भोज आयोजन में शामिल थे। 

पताही से मुरारी कुमार की रिपोर्ट

0 Response to "राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के जन्मदिन के अवसर पर भोज का किया गया आयोजन"

Post a Comment

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article