
चिरैया में फिर एक को ट्रक ने रौंदा, मौके पर ही मौत, लोगों ने की सड़क जाम
चिरैया: प्रखंड के मीरपुर चौक पर एक 23 वर्षीय बालक को ट्रक ने रौंद दिया, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। मृतक मीरपुर निवासी विष्णु साह का पुत्र कृष्णा कुमार है।
मृतक गैराज में मेकेनिक का काम करता था। किसी कार्य से सड़क पार करने के दौरान वह ट्रक की चपेट में आ गया और मौके पर ही उसकी मौत हो गई। घटना दोपहर लगभग साढ़े तीन बजे की बताई जा रही है।
पिछले 10 दिनों में यह दूसरी घटना है जब किसी ट्रक ने मीरपुर में किसी को रौंदा हो। बेलगाम रफ्तार एवं लापरवाही के कारण न जाने कितने लोगों की रोज जान जा रही है।
फिलहाल मौके पर पहुंच कर चिरैया थाना ने ट्रक को कब्जे में लेकर,ड्राइवर एवं खलासी को अपने साथ ले गई है। वहीं लोगों ने ढाका-मोतिहारी मुख्य पथ को जाम कर दिया है। उनका कहना है कि जबतक वरीय पदाधिकारी नहीं आएंगे,जाम नहीं खुलेगा।
खबर लिखे जाने तक जाम समाप्त नहीं हुआ है।
0 Response to "चिरैया में फिर एक को ट्रक ने रौंदा, मौके पर ही मौत, लोगों ने की सड़क जाम"
Post a Comment