
विधायक ने किया सड़कों का शिलान्यास
केसरिया: प्रखंड क्षेत्र में विधायक डा. राजेश कुमार ने केसरिया के विभिन्न क्षेत्रों में सड़कों का शिलान्यास किया। विधायक राजेश कुमार ने बताया की प्रखंड अंतर्गत 4 करोड़ 15 लाख की लागत से 5 सड़कों का शिलान्यास किया गया।
विधायक ने कहा कि 5 सड़कों में भगवतिया में 1 किलोमीटर जिसकी लागत 64 लाख है। दूसरा लाला छपरा चौक से पंसलवा निकले वाली सड़क, जो 4.5 किलोमीटर है, जिसकी लागत 1करोड़ 94 लाख हैं। स्टेट हाइवे 74 से बुढ़िया माई 0.390 किलोमीटर, जिसकी लागत 33 लाख है। वहीं रामपुर में हबीबुल्लाह के घर से मुस्तफा पेंटर के घर तक 1.5 किलोमीटर, जिसकी लागत 72 लाख है एवं सुन्दरापुर में मुनिलाल सहनी के घर से प्रधानमंत्री ग्रा० सड़क रोड तक 0.532 किलोमीटर, जिसकी लागत 52 लाख है, का शिलान्यास किया गया है।
केसरिया से दीनानाथ पाठक की रिपोर्ट
0 Response to "विधायक ने किया सड़कों का शिलान्यास"
Post a Comment