पंचायत समिति बैठक में छाए रहे कई मुद्दे, कई योजनाओं में गड़बड़ी के मामले उठाए गए

पंचायत समिति बैठक में छाए रहे कई मुद्दे, कई योजनाओं में गड़बड़ी के मामले उठाए गए

Chakia panchayat samiti baithak
चकिया: प्रखंड  परिसर स्थित ट्राइसम भवन में बुधवार को पंचायत समिति की एक बैठक हुई। जिसकी अध्यक्षता प्रखंड प्रमुख अशोक शर्मा ने की। इस बैठक में उप प्रमुख अर्पणा पांडे, प्रखंड विकास पदाधिकारी अब्दुल कयूम, सीओ राजकिशोर साह, चिकित्सा पदाधिकारी डॉ चंदन, सीडीपीओ अनुमेहा, बीएओ राजदेव रंजन, मनरेगा अधिकारी रविशंकर सहित प्रखंड के सभी पंचायत प्रतिनिधियों ने भाग लिया। जनप्रतिनिधियों ने मनरेगा, आंगनबाड़ी केंद्रों पर पोषाहार आदि के वितरण में बरती जा रही अनियमितता तथा जॉब कार्ड से वंचित प्रवासी मजदूरों की समस्या सहित अन्य मामले उठाये। मौके पर मौजूद संबंधित अधिकारियो ने पुछे गये सवाल का जवाब दिया तो कुछ समस्याओं को सूचीबद्ध कर जांच का आश्वासन भी दिया।

महुआ पंचायत के समिति सदस्य द्वारा आंगनबाड़ी केंद्रों पर सेविका द्वारा पोषाहार में बरती जा रही अनियमितता का मामला उठाया गया। वहीं कुंवरपुर के पंचायत समिति सदस्य ने नल- जल  योजना में लापरवाही का मामला उठाया। जिसको बीडीओ ने  गंभीर मामला मानते हूये सूचीबद्ध कर जांच का आश्वासन दिया । जबकि हरदिया बाद के पंचायत समिति सदस्य नवल किशोर सिंह ने जरूरतमंद प्रवासी मजदूरों को जॉब कार्ड तथा राशन नही मिलने  का मामला उठाया। इस पर अंचलाधिकारी राजकिशोर साह ने इसके समाधान का आश्वासन दिया।

बैठक में शामिल हरपुर पंचायत के मुखिया ने वार्ड नंबर 1, 2 तथा 3 में जर्जर हो चुके  विद्युत तार व पोल का मामला उठाते हुए कहा कि समय रहते समाधान नहीं किया गया तो कोई भी बड़ी घटना घट सकती है । मामले को गंभीर बताते हुए समाधान के लिये सूचीबद्ध कर लिया गया। बैठक में अन्य पंचायत समिति सदस्यों तथा  जनप्रतिनिधियों ने भी अपने अपने क्षेत्रों की समस्याओं को उठाया। 

इस  मौके पर पंसस सिकंदर राम, सरफराज आलम, मुखिया नागेंद्र सिंह, रामानंद पासवान, जमशेद आलम, मुन्नी देवी, राधेश्याम प्रसाद, संजय साहनी, आरती देवी सहित अन्य मौजूद थे।

चकिया से अमितेश कुमार रवि की रिपोर्ट

0 Response to "पंचायत समिति बैठक में छाए रहे कई मुद्दे, कई योजनाओं में गड़बड़ी के मामले उठाए गए"

Post a Comment

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article