अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का एसटीईटी परीक्षा रद्द करने के विरोध में एकदिवसीय धरना

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का एसटीईटी परीक्षा रद्द करने के विरोध में एकदिवसीय धरना

Chakia Abvp stet against
चकिया: बीते 28 जनवरी को हुए एसटीईटी परीक्षा के परिणाम को रद्द करने के विरोध में सोमवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद स्थानीय इकाई के तत्वावधान में शहर स्थित एसआरएपी कॉलेज के मुख्य प्रवेश द्वार पर एबीवीपी के नेताओं व कार्यकर्ताओं सहित छात्र छात्राओं आदि ने नगर मंत्री आशुतोष राजन के नेतृत्व में सरकार के प्रति विरोध प्रदर्शन किया।

इस दौरान छात्र नेताओं ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि परिणाम रद्द करना बिहार के छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने के बराबर है। शिक्षा सचिव आनंद किशोर को बर्खास्त करने तथा परिणाम को अविलंब बहाल करने आदि की मांग की। सरकार अपने निर्णय को वापस नहीं लेगी तो एबीवीपी के बैनर तले चरणबद्ध आंदोलन किया जायेगा।

विचार व्यक्त करने वालों में चकिया नगर मंत्री आशुतोष राजन, नगर सह मंत्री अमित शर्मा, कॉलेज अध्यक्ष सुदीप पांडे, छात्रसंघ कॉलेज प्रतिनिधि ललन कुमार, बाबुल कुमार, कॉलेज मंत्री उज्जवल पटेल, कॉलेज उपाध्यक्ष दीपक यादव, राहुल कुमार, आसुतोष आदि शामिल थे। मौके पर बड़ी संख्या में एबीवीपी के नेता तथा कार्यकर्ता सहित कालेज के छात्र-छात्रा व गणमान्य मौजूद थे।



चकिया से अमितेश कुमार रवि की रिपोर्ट

0 Response to "अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का एसटीईटी परीक्षा रद्द करने के विरोध में एकदिवसीय धरना"

Post a Comment

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article