
जमीनी विवाद में पांच घायल, एक की स्थिति गंभीर, पटना रेफर
शिकारगंज: थाना क्षेत्र के भलुआही गांव में पूर्व से चले आ रहे जमीनी विवाद को लेकर मारपीट की घटना में कई लोग घायल हो गए।
प्राप्त सूचना के अनुसार गांव के ही सत्येंद्र ठाकुर का अपने पड़ोसी युगल किशोर यादव के साथ काफी समय से जमीनी विवाद चल रहा था। परंतु घटना के दिन बात कहासुनी से मारपीट तक पहुंच गई।
घटना में दो महिला समेत तीन पुरुष घायल हैं, जिसमें से गंभीर रूप से घायल सत्येंद्र ठाकुर को नाजुक स्थिति में बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है।
इस बाबत घायल की पत्नी रंजू देवी ने शिकारगंज थाना में तहरीर दी है जिसमें उन्होंने युगल किशोर यादव के अलावा उनके चारों पुत्रों, पत्नी एवं पुतोहु को नामजद किया है।
तहरीर के आलोक में थाना द्वारा एफआईआर दर्ज कर ली गई है एवं अग्रोतर कार्यवाई की जा रही है।
इसको फांसी हो
ReplyDelete