
थाने में दंडाधिकारी द्वारा जब्त किए गए शराब को किया गया नष्ट
केसरिया: थाना परिसर में केसरिया अंचल दण्डाधिकारी रंजन कुमार के नेतृत्व मे कांड संख्या 38/20 में जप्त 35 लीटर देशी शराब, 1 1\2 लीटर विदेशी शराब, कांड संख्या 576/20 में जप्त 14 लीटर400ग्राम विदेशी शराब, कांड संख्या185/20 मे जप्त 20 लीटर देशी शराब, कांड संख्या 75/20 में जप्त 14 लीटर 825 एम एल विदेशी शराबों का विनिष्टिकरण किया गया।
मौके पर केसरिया थानाध्यक्ष विनय कुमार, विक्रमा सिंह, मालखाना प्रभारी कलीम साहब इत्यादि उपस्थित थे।
केसरिया से दीनानाथ पाठक की रिपोर्ट
0 Response to "थाने में दंडाधिकारी द्वारा जब्त किए गए शराब को किया गया नष्ट"
Post a Comment