मेहसी बजरंगदल ने किया चीनी राष्ट्रपति का पुतला दहन

मेहसी बजरंगदल ने किया चीनी राष्ट्रपति का पुतला दहन

Bajrang dal mehadi ne chinese rashtrapati ka putla jalaya
मेहसी: लद्दाख क़े गलवान घाटी में चीनी सैनिकों से लोहा लेते हुए भारत के 20 वीर जांबाज शहीद हो गए थे, उसके बाद से ही देश भर में चीन क़े सामानों के बहिष्कार की माँग तेज हो गई है। इसी क्रम में आज मेहसी बजरंगदल ने गोलू खेलनी की अगुआई में स्टेट बैंक चौक पर   चीनी राष्ट्रपति का पुतला दहन कर विरोध प्रदर्शन किया गया एवं लोगों से  चीन क़े सामानों को नही खरीदने का आग्रह भी किया।

मौके पर कुनाल सिंह राजपूत, वीर प्रिंस, करण श्रीवास्तव, प्रजाति, सतेंद्र राणा, गोलू सिंह सहित अन्य बजरंग दल के कार्यकर्ता मौजूद थे ।




0 Response to "मेहसी बजरंगदल ने किया चीनी राष्ट्रपति का पुतला दहन"

Post a Comment

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article