डॉक्टर की लापरवाही से गर्भवती महिला सहित उसके जुड़वा बच्चों की मौत, डॉक्टर फरार, कंपाउंडर गिरफ़्तार

डॉक्टर की लापरवाही से गर्भवती महिला सहित उसके जुड़वा बच्चों की मौत, डॉक्टर फरार, कंपाउंडर गिरफ़्तार

Mishra emergency hospital Bankatwa
बनकटवा: प्रखण्ड मुख्यालय स्थित एक प्राइवेट क्लिनिक में सोमवार की रात्रि डॉक्टर की लापरवाही से एक गर्भवती महिला सहित उसके जुड़वा बच्चों की मौत क्लीनिक में हो गयी।

मौत के बाद महिला के पति बनकटवा निवासी उपेंद्र मुखिया ने  जितना थाना में आवेदन दिया है। आवेदन में बताया है कि वे अपनी सात माह की गर्भवती पत्नी मुन्नी देवी के पेट में दर्द होने के बाद जरूरी विमर्श के लिए डॉ0 अंशु मिश्रा के क्लिनिक पर ले गये थे। लेकिन डॉक्टर आनन-फानन में बिना समय पूर्व ही बच्चे को ईशु कराने लगा। जबकि महिला के पति द्वारा बार-बार ऐसा करने से मना किया गया।

कई घंटे तक इलाज के बाद महिला को मरे हुए जुड़वा बच्चे पैदा हुए। उसके कुछ देर बाद महिला भी गलत इलाज के कारण मर गयी। 

मामले की पुष्टि करते हुए जितना थानाध्यक्ष राजीव कुमार ने बताया कि महिला के शव को पोष्टमार्तम के लिए मोतिहारी भेज दिया गया है। वहीं मौके से डॉक्टर क्लिनिक छोड़ कर फरार है, जबकि कोदरकट निवासी कम्पाउंडर सुनील कुमार  को पकड़ पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। जबकि इस घटना के बाद आरोपी चिकित्सक फरार है। चिकित्सक पश्चिमी चंपारण जिले के गौनाहा निवासी बताया जाता है। पुलिस आरोपी चिकित्सक की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।

बनकटवा(जितना) से राहुल कुमार की रिपोर्ट

0 Response to "डॉक्टर की लापरवाही से गर्भवती महिला सहित उसके जुड़वा बच्चों की मौत, डॉक्टर फरार, कंपाउंडर गिरफ़्तार"

Post a Comment

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article