
एईएस एवं जेई से बचाव के लिए जागरूकता अभियान का किया गया आयोजन
फेनहारा: प्रखंड स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के द्वारा बुधवार को मधुबनी पंचायत के मधुबनी में AES/JE बीमारी से बचाव के लिए जागरूकता बैठक का आयोजन किया गया जिसमें प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर एनके दास, केयर इंडिया के प्रखंड प्रबंधक संतोष कुमार, डॉक्टर सबाना मासूम, जिविका बी पी एम कृष्णा प्रसाद, आशा, सेविका, ग्रामीण उपस्थित थे।
इस बैठक में केयर इंडिया के प्रखंड प्रबंधक संतोष कुमार द्वारा चमकी बुखार के बारे में विस्तृत जानकारी दी गयी, जिसमे चमकी बुखार के लक्षण, बचाव, एम्बुलेंस नंबर की जानकारी दी गयी।
वहीं साथ ही साथ निजी सवारी की जानकारी भी दी गयी एवं आशा और सेविका को निर्देश दिया गया कि सभी 0 से 15 वर्ष की सभी बच्चे का सर्वे कर रोजाना ट्रैकिंग करने की बात की गयी। साथ ही लोगों में जितना हो सके उतना चमकी बुखार के बारे जागरूकता फैलाये ताकि एक भी बच्चा इस बीमारी से ग्रसित न हो।
इस कार्यक्रम में फैमिली प्लानिंग साधन, संस्थागत प्रसव पर भी चर्चा की गई। जन्म से लेकर 15 साल तक के बच्चों का डॉक्टर शबाना मासूम के द्वारा स्वास्थ्य जांच भी किया गया।
0 Response to "एईएस एवं जेई से बचाव के लिए जागरूकता अभियान का किया गया आयोजन"
Post a Comment