
पताही के युवा राजद प्रखंड अध्यक्ष बने विकास कुमार
पताही: पताही युवा राजद के प्रखंड अध्यक्ष पद पर विकास कुमार को नियुक्त किया गया है। विकास को यह पद युवा राजद जिला अध्यक्ष एहतेशाम अहमद ने सौंपा है।
विकास ने बताया की यह मेरे लिए एक जिम्मेवारी है, जिससे की मैं पताही प्रखंड के युवाओं के विकास के लिए आवाज उठाऊंगा और 2020 के विधान सभा चुनाव में चिरैया से राजद के प्रत्याशी को तन मन से जिताकर विधान सभा भेजने का काम करूँगा एवं माननीय नेता तेजस्वी प्रसाद यादव को मुख्यमंत्री बनाने का काम करूँगा।
विकास ने आगे कहा कि राजद की सरकार आने पर मैं पताही प्रखंड के युवाओं को भरोसा दिलाता हूँ की आपके विकास के लिए हमेशा राजद परिवार और मैं हमेशा आपके साथ खड़ा रहूँगा।
विकास के युवा प्रखंड अध्यक्ष बनने पर पूर्व चिरैया विधायक लक्ष्मी नारायण यादव, जिला अध्यक्ष सुरेश यादव, युवा राजद प्रदेश प्रवक्ता संजय निराला, मोहन सिंह, सुरेंद्र सिंह, नवलेश कुमार, सुरेश यादव, रविन्द्र यादव आदि राजद नेताओं ने बधाई एवं शुभकामना दी है।
0 Response to "पताही के युवा राजद प्रखंड अध्यक्ष बने विकास कुमार"
Post a Comment