
एसडीओ ने बाढ़ पूर्व तैयारियों का लिया जायज़ा
फेनहारा: प्रखंड में बाढ़ राहत कार्यों को लेकर फेनहरा मुख्यालय के आईबी भवन में शुक्रवार को एसडीओ कुमार रविन्द्र ने अधिकारियों के साथ समीक्षात्मक बैठक किया। इस दौरान पिछले दो दिनों से हो रहे लगातार बारिश को देख अधिकारियों के साथ बैठक कर बाढ़ प्रभावित उन सभी स्थलों को चिन्हित करने और वहां के लोगो की सूची तैयार करने का आदेश अधिकारियों को दिया, ताकि बाढ़ आने के बाद उन्हें सुविधा दी जा सके।
साथ ही अगर बाढ़ आती है तो सामुदायिक किचन कहाँ चलाया जाए, कौन कौन इस कार्य मे होंगे सभी की सूची तैयार कर रखने का सभी अधिकारियों को आदेश दिया। दो से तीन दिनों के अंदर सभी जन प्रतिनिधि व गांव के बुद्धिजीवी लोगो के साथ बैठक कर उन्हें भी जागरूक किया जाएगा।
बैठक में सीओ बिजेंद्र कुमार सिंह, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ नवींन कुमार दास, जीविका के बीपीएम कृष्णा प्रसाद आदि मौजूद थे।
न्यूज़ डेस्क
0 Response to "एसडीओ ने बाढ़ पूर्व तैयारियों का लिया जायज़ा"
Post a Comment