
निजी विद्यालय संचालकों ने सरकारी अनदेखी के खिलाफ़ दिया सांकेतिक धरना
पकड़ीदयाल: प्रखंड मुख्यालय स्थित आदर्श बाल विकास केंद्र स्कूल परिसर में निजी विद्यालय संचालकों ने सांकेतिक धरना दिया। उपस्थित संचालकों ने कहा कि सरकार की उदासीनता के विरोध में प्रदर्शन कर रहे है। इस वैश्विक महामारी में जहां सभी सेक्टर पुनर्जीवित हो गए वहीं स्कूल संचालक अभी भी बदहाली का दंश झेल रहे हैं।अब ऐसे में मकान का किराया,गाड़ी का इएमआइ, शिक्षकों व स्कूल स्टाफ का वेतन नहीं दे पा रहे है। दिनों दिन स्थिति बद से बदतर होती जा रही है।
वहीं कई प्राइवेट शिक्षकगण अपना और परिवार का पेट भरने के लिए दैनिक मजदूरी और खेतों में काम करने को विवश हो गए हैं। इन्ही समस्याओं को लेकर सरकार का ध्यान अपनी ओर आकृष्ट करने को लेकर सांकेतिक प्रदर्शन कर रहे हैं। सरकार ससमय उचित अनुदान देकर हमें अनुग्रहित करे ताकि जीवन यापन हो सके। हम शिक्षक कलम के जादूगर होते हुए भी आज सड़कों पर भटक रहे हैं।
कार्यक्रम की अध्यक्षता मदन भगत ने की
न्यूज़ डेस्क
0 Response to "निजी विद्यालय संचालकों ने सरकारी अनदेखी के खिलाफ़ दिया सांकेतिक धरना"
Post a Comment