
पंचायत वार्ड सचिव संघ की हुई बैठक, कई वर्षों से नहीं मिला है मानदेय
घोड़ासहन: पंचायत वार्ड सचिव संघ की प्रखंड स्तरीय बैठक जे.एल.एन.एम. कॉलेज घोड़ासहन के प्रांगण में अध्यक्ष धर्मेन्द्र कुमार की अध्यक्षता मे हुई। बैठक को संबोधित करते हुए महासचिव हरेन्द्र कु. पंडित ने कहा की वार्ड सचिव को पुर्ण रूप से बिना प्रशिक्षित किये कार्य कराया जा रहा है। वहीं प्रशासनिक एवं जनप्रतिनिधियों के सांठगांठ से बिना वार्ड सचिव के जानकारी के धड़ल्ले से कमिशन के चक्कर मे कार्य किया जा रहा है। अगर किसी भी वार्ड सचिव पर बिना जाँच किये पदाधिकारी द्वारा कारवाई की जाती है तो संघ चरणबद्ध आन्दोलन करेगी।
अध्यक्ष धर्मेन्द्र कुमार ने बताया की सरकार द्वारा बिना मानदेय दिये लगभग तीन चार सालों से कार्य कराया जा रहा है। मानदेय भत्ता के लिए माननीय मुख्यमंत्री जी को पत्र भी भेजा जा चुका है। अगर सरकार वार्ड सचिव के मांगो पर ध्यान नहीं देती है तो जिले से सभी प्रखंडो मे आन्दोलन तेज किया जायेगा।
बैठक मे प्रदेशीलाल कुशवाहा, शिवपूजन कुमार, सुरेन्द्र महतो, बसंत कुमार मुन्ना, अंजनी कुमार, रामसागर राम, विजय प्रसाद, प्रदीप कुमार, अनिल कुमार, सत्यप्रकाश तिवारी, रवीन्द्र प्रसाद, सुबोध कुमार सहित सैकड़ो वार्ड सचिव उपस्थित थे।
घोड़ासहन से राहुल कुमार की रिपोर्ट
0 Response to "पंचायत वार्ड सचिव संघ की हुई बैठक, कई वर्षों से नहीं मिला है मानदेय"
Post a Comment