बाढ़ के पानी में डूबने से 11 वर्षीय बालक की मौत

बाढ़ के पानी में डूबने से 11 वर्षीय बालक की मौत

11 years boy drowning due to flood
पीपराकोठी: थाना क्षेत्र के पड़ौलीया गांव में पानी में डूबने के कारण एक 11 वर्षीय बालक की मौत हो गई है। उक्त बालक थाना क्षेत्र के पड़ौलीया कॉलनी निवासी प्रदीप चंद्र दास का पुत्र उदीश कुमार है। 

घटना के सम्बंध में बताया जाता है कि मृतक गांव के दो अन्य बच्चों के साथ गड़ही घाट पुल पार कर रहा था। तभी पुल के उपर से बह रहे पानी के चपेट में आ गया, जीससे उसकी मौत हो गई। वही सूर्यपुर पंचायत के मुखिया संतोष कुमार शर्मा ने आवेदन देकर सीओ से पड़ौलीया गांव के लिए एक नाव को उपलब्ध कराने की मांग की है। 

अपने आवेदन में कहा है कि गड़ही घाट पुल के ऊपर से पानी बह रहा है और पड़ौलीया गांव से झाखरा सहित प्रखंड मुख्यालय का संपर्क भंग हो गया है।

पिपराकोठी से रामप्रकाश शर्मा की रिपोर्ट



0 Response to "बाढ़ के पानी में डूबने से 11 वर्षीय बालक की मौत"

Post a Comment

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article