
अब व्हाट्सएप्प की जरूरत नहीं, चिरैया के 14 साल के लड़के ने व्हाट्सएप्प जैसा बना दिया स्वदेशी एप्प
Chiraiya (चिरैया): प्रखण्ड के बारा जयराम के ज्वाला सिंह पटेल के पुत्र सत्यम राज ने 14 साल की उम्र में व्हाट्सएप्प जैसा speako app बना कर चिरैया का नाम रौशन किया है।
सत्यम निल ग्रीन पब्लिक स्कूल सेक्टर 50, नोएडा में पढ़ाई करता है। पढ़ाई के साथ साथ क्रिकेट भी खेलता है और क्रिकेटर बनना चाहता है। उसके अंदर ये जिज्ञासा थी कि मैं एक एप्प बनाऊं। लगातार अतिरिक्त समय में मेहनत कर के आखिरकार उसने ये बना डाला।
आखिरकार पिछली 7 जुलाई से लागातार मेहनत करते हुए 16 जुलाई को उसने इस एप्प को प्ले स्टोर पर रजिस्ट्रेशन करा दिया है।
0 Response to "अब व्हाट्सएप्प की जरूरत नहीं, चिरैया के 14 साल के लड़के ने व्हाट्सएप्प जैसा बना दिया स्वदेशी एप्प"
Post a Comment