
देखते ही देखते लोगों ने लूट लिए ट्रक से 164 बोरे प्याज़
पीपराकोठी: थाना क्षेत्र के राजमार्ग 28, हरपुर के समीप सड़क में बने गढ़े में फसने के कारण एक प्याज लदा ट्रक पलट गया। जिसमें ट्रक के चालक व उप चालक जख्मी हो गये। घटना के बाद लोग ट्रक पर लदे 164 बोरा प्याज को लूट कर भाग निकले।
घटना शुक्रवार की सुबह करीब आठ बजे के आसपास की है। ट्रक पर लदा प्याज इंदौर से गुलाब बाग, पूर्णिया जा रहा था। बताया जाता है कि ट्रक संख्या यूपी 36टी/0691 के चालक 420 बोरा प्याज लादकर जा रहे थे लेकिन जैसे ही ट्रक पीपराकोठी थाना क्षेत्र के हरपुर के समीप पहुंचा, अचानक गाड़ी गड्ढे में फस गई और आगे की पत्ती टूट गई और ट्रक पलट गया। जिसमें ट्रक पर सवार चालक अमेठी यूपी निवासी रविश सिंह व बबू सिंह घायल हो गया।
जख्मी चालक को स्थानीय निजी चिकित्सक के पास इलाज कराया गया है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने ट्रक पर से लुटे गए प्याज के बरामदगी के लिए छानबीन शुरू कर दी है।
पिपराकोठी से रामप्रकाश शर्मा की रिपोर्ट
0 Response to "देखते ही देखते लोगों ने लूट लिए ट्रक से 164 बोरे प्याज़"
Post a Comment