पूर्वी चंपारण, शिवहर समेत बिहार के 17 जिलों में भारी बारिश की आशंका, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

पूर्वी चंपारण, शिवहर समेत बिहार के 17 जिलों में भारी बारिश की आशंका, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

पूर्वी चंपारण, शिवहर समेत बिहार के 17 जिलों में भारी बारिश की आशंका, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
Patna (पटना): 27 से 29 जलाई तक उत्तर बिहार में भारी बारिश की मौसम विभाग की चेतावनी के मद्देनजर आपदा प्रबंधन विभाग ने 17 जिले के डीएम को अलर्ट रहने को कहा है। आपदा प्रबंधन के अपर सचिव एम रामचंद्रु डू ने इन डीएम को पत्र लिख कर कहा है कि 27 से 29 जुलाई तक हल्की से भारी बारिश की आशंका है।


 इससे निबटने के लिए आवश्यक कार्रवाई की जाये। विभाग ने जिन जिलों को अलर्ट रहने के लिए कहा है, उनमें किशनगंज, अररिया, कटिहार, पूर्णिया, सुपौल, मधुबनी, सीतामढ़ी, दरभंगा, पूर्वी चंपारण, पश्चिमी चंपारण, शिवहर, गोपालगंज, मुजफ्फरपुर, सहरसा, मधेपुरा, समस्तीपुर व खगड़िया शामिल हैं।


मौसम विज्ञान विभाग की ओर से जारी स्पेशल एडवाइजरी के मद्देनजर आपदा प्रबंधन ने कहा है कि स्थिति पर लगातार नजर रखी जाये। अधिक बारिश होने पर संभावित बाढ़ से निबटने के लिए आवश्यक कार्रवाई की जाये। अलर्ट की कॉपी एसडीआरएफ व एनडीआरएफ के अलावा पूर्णिया, कोसी, दरभंगा, सारण और मुंगेर के प्रमंडलीय आयुक्त को भी भेजी गयी है।
न्यूज डेस्क



0 Response to "पूर्वी चंपारण, शिवहर समेत बिहार के 17 जिलों में भारी बारिश की आशंका, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट"

Post a Comment

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article