
रामपुर मनोरथ के लापता 22 वर्षीय युवक का शव मिला, बाढ़ के पानी में डूबने से मौत
Patahi (पताही): प्रखंड के रामपुर मनोरथ गांव में 22 वर्षीय युवक विकास की बाढ़ के पानी में डूबने से हुई मौत, पताही थाना को घंटों पहले सूचना देने के बाद अधिकारी मौके पर पहुँचे
तस्वीरों में दिख रहा यह युवक पताही प्रखंड के रामपुर मनोरथ गांव का है जिसकी बाढ़ के पानी में डूबने से मौत हो गई, बताया जाता है कि यह युवक कल दोपहर 3:00 बजे से घर से निकला हुआ था और देर शाम जब वापस घर नहीं लौटा तो परिजनों को चिंता सताने लगा, और उसके बाद परिजन तलाश में जुट गए काफी देर तलाश करने के बाद जब वह नहीं मिला वापस घर चले गए सुबह होते ही गांव वालों ने जानकारी दी कि किसी लड़के का शव पानी में तैर रहा है, सूचना मिलते ही परिजन पहुंचे और और लाश की शिनाख्त करते ही रोने लगे।
हालांकि घंटो सूचना देने के बाद प्रशासन के लोग मौके पर पहुंचे और परिवारजनों से पूछताछ कर लाश का पंचनामा किया।
वही परसौनी कपूर के पूर्व मुखिया प्रत्याशी डॉक्टर ललन सहनी ने इस घटना पर दुख व्यक्त किया और सरकार से मृतक के परिवारजनों को मुआवजा के रूप में एक उचित राशि देने कि मांग कि वही प्रशासन के लेट लतीफी पर प्रशासन को जमकर कोसा।
पताही से मुरारी कुमार की रिपोर्ट
0 Response to "रामपुर मनोरथ के लापता 22 वर्षीय युवक का शव मिला, बाढ़ के पानी में डूबने से मौत"
Post a Comment