
23 जुलाई तक आंगन एप पर लाभुकों के डाटा अपलोड नही होने पर चयनमुक्त होंगी सेविका
पीपराकोठी: क्षेत्र के आंगनबाड़ी केंद्रों पर कार्यरत सेविका को हर हाल में 23 जुलाई तक अपने पोषण क्षेत्र के लाभुकों के डाटा एंट्री एवं डाटा सत्यापन आंगन लाभार्थी पोर्टल पर करना होगा। इस संबंध में आईसीडीएस के डीपीओ ने शख्त निर्देश जारी कर बताया है कि 18 जुलाई तक एप में बैंक खाता एवं आधार विवरणी डालकर सत्यापन कार्य को पूर्ण करें तथा 23 जुलाई तक सौ फीसदी अपलोडिंग के कार्य को पूर्ण करें।
जारी पत्र में कहा है कि अगर निर्धारित तिथि तक कार्य अपूर्ण रहने की स्थिति में संबंधित पर्यवेक्षिका व सीडीपीओ वैसे सेविका को चिन्हित कर प्रतिवेदित करें। कार्य में शिथिलता बरतने वाली संबंधित सेविका के विरुद्ध चयनमुक्त की प्रक्रिया की जाएगी।
पिपराकोठी से रामप्रकाश शर्मा की रिपोर्ट
0 Response to "23 जुलाई तक आंगन एप पर लाभुकों के डाटा अपलोड नही होने पर चयनमुक्त होंगी सेविका"
Post a Comment