
राजद के 24वें स्थापना दिवस पर निकली साईकिल रैली
चिरैया: विधानसभा क्षेत्र में राष्ट्रीय जनता दल के 24वें स्थापना दिवस के अवसर पर पूर्व विधायक लक्ष्मी नारायण प्रसाद यादव की अध्यक्षता में केन्द्र सरकार के विरोध में लागातर डीज़ल पेट्रोल की दामों में बढ़ोतरी को लेकर साइकिल रैली निकाली गयी।
प्रखंड अध्यक्ष कैलाश ठाकुर, युवा प्रखंड अध्यक्ष दीपक कुमार पासवान सहित 500 से अधिक कार्यकर्ताओं के साथ रैली बरैठा पेट्रोल पंप से शुरू होकर मीरपुर, मालिया टोला, रघुनाथपुर, चिरैयाकोठी, चिरैया बाजार में आकर खत्म हुई।
लक्ष्मी नारायण यादव ने बताया कि केंद्र सरकार गरीब लोगों को किसी प्रकार की सहायता नहीं दे रही है और तेल के दामों में लगातार वृद्धि कर आम जनता को परेशान कर रही है। अगर तेल के दामों में कमी नहीं हुई तो हमारी पार्टी ऐसे ही विरोध करती रहेगी।
रैली के समापन के बाद चिरैया बरैठा पेट्रोल पम्प स्थित राजद के विधानसभा स्तरीय कार्यालय का उद्घाटन भी किया गया।
0 Response to "राजद के 24वें स्थापना दिवस पर निकली साईकिल रैली"
Post a Comment