
प्रशासन ने एनएच 28 को किया बंद, डुमरियाघाट पुल हो गया है क्षतिग्रस्त
पीपराकोठी: डुमरिया घाट पुल के क्षतिग्रस्त हो जाने के कारण प्रशासन ने शुक्रवार के सुबह छः बजे से स्थानीय मुख्य चौराहा पर किरान खड़ा कर यातायात को पूर्ण रूप से बंद कर दिया है। अब पीपराकोठी से राजमार्ग 28 के रास्ते दिल्ली के तरफ जाने वाले सभी प्रकार के वाहनों के आवागमन पर पूर्ण रूप से रोक लगा दिया गया है। जिससे पीपराकोठी में वाहनों की लंबी कतारें लगी रही।
बताया जाता है कि अब राजमार्ग 28 के अवरुद्ध हो जाने के कारण वाहनों के चालक पुनः वापस होकर केसरिया सत्तर घाट पुल के रास्ते छपरा होते हुए अपने गंतव्य की तरफ जा रहे हैं। हालांकि अब उन्हें लंबी दूरी तय करनी होगी। फिलहाल पुलिस प्रशासन चौकस होकर वाहनों पर कड़ी नजर रखे हुए है, ताकि एक भी वाहन प्रवेश नही कर सके।
पिपराकोठी से रामप्रकाश शर्मा की रिपोर्ट
0 Response to "प्रशासन ने एनएच 28 को किया बंद, डुमरियाघाट पुल हो गया है क्षतिग्रस्त"
Post a Comment