पीएम सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत 30 महिलाओं की हुई जांच

पीएम सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत 30 महिलाओं की हुई जांच

Piprakothi medical camp
पीपराकोठी: प्रखंड क्षेत्र के झखरा स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में गुरुवार को प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत मासिक बैठक की गई। बैठक की अध्यक्षता पीएचसी प्रभारी डॉ. रामशंकर गुप्ता ने की। 

इस अवसर पर डॉ. गुप्ता ने कहा कि अक्सर देखा जाता है कि गर्भवती महिलाएं  एनीमिया जैसे घातक रोग से  ग्रसित हो जाती हैं, जिस के निदान के लिए सरकार ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में दवा एवं उपचार के लिए अनेक प्रकार की व्यवस्थाएं की हैं। जिसे प्रचार प्रसार कर गर्भवती महिलाओं को लाभ पहुंचाया जा रहा है। 
Medical camp Piprakothi

इस दौरान गर्भवती महिलाओं की जांच की गई। समाजिक दूरी एवं  कोविड19 के अंतर्गत सभी मानकों का ध्यान रखते हुए 30 महिलाओं की जांच हुई तथा आवश्यक दवा यथा आयरन एवम कैल्शियम कि गोली का वितरण करते हुए उचित सलाह दी गयी। 

मौके पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी के साथ डॉ. इप्शिता, डॉ. मनान, डॉ. चन्दा, एएनएम गीता सिन्हा, केअर से मनीष भरद्वाज, साहिन परवीन, रानी कुमारी, आशा फैसिलिटेटर सविता पांडेय व किरण कुमारी, स्वास्थ्य कर्मी आलोक, विशाल, दिनेश, शम्भू, उमेश सहित कई स्वास्थ्य कर्मी मौजूद थे।

पिपराकोठी से रामप्रकाश शर्मा की रिपोर्ट



0 Response to "पीएम सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत 30 महिलाओं की हुई जांच"

Post a Comment

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article