
सड़क जाम मामले में 36 पर हुयी प्राथमिकी
चकिया: जिलाधिकारी और जिला पुलिस कप्तान के निर्देश पर सोशल डिस्टेंसिंग और सड़क अवरुद्ध करने को लेकर केसरिया प्रखण्ड क्षेत्र के धनगरहा में राशन को लेकर हुए सड़क जाम मामले में 36 नामजद सहित करीब पांच दर्जन अज्ञात पर प्राथमिकी दर्ज हुई है। केसरिया बीडीओ आभा कुमारी के आवेदन पर डुमरियाघाट थाना में उक्त मामला दर्ज हुआ है।
बीडीओ ने आवेदन में बताया है कि 15 जून को सूचना मिली कि धनगरहा गाँव के सैकड़ो लोग एनएच 28 को जाम किया है। उक्त स्थल पर पहुंचने पर देखा कि हजारों की संख्या में वाहन सड़क के दोनो तरफ जाम में फंसे हैं। काफी समझाने के बाद जाम समाप्त कराया गया। इस जाम से सामाजिक दूरी की धज्जियां उड़ाई गईं, जिसमें कोरोना माहमारी बढ़ने की आंशका है। जिसके आलोक में इन लोगों पर लॉकडाउन उलंघन, सरकारी कार्य मे बाधा डालने आदि धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज हुई है।
0 Response to "सड़क जाम मामले में 36 पर हुयी प्राथमिकी"
Post a Comment