
चकिया बांसघाट गांव में श्मशान घाट से अंतिम संस्कार कर लौट रहे 5 लोग नहाने के क्रम में डूबे जिसमें दो की हुई मौत
Chakia चकिया : थाना क्षेत्र के बांसघाट गांव मे सोमवार अंतिम संस्कार से लौट नहा रहे पांच लोग डूब गए।इस घटना मे दो युवकों की मौत हो गई जबकि तीन को ग्रामीणों किसी तरह बचा लिया।।मृतको की पहचान सुजीत राय(20) पिता इंद्रदेव राय तथा रूपनेश राय(18) पिता स्व राजेश राय के रूप में हुई है, दोनों मृतक उत्तरी गवन्द्रा पंचायत स्थित धर्मपुर गांव के निवासी बताए जाते है।
इस घटना मे अशौली राय(52) पिता स्व नथुनी राय धर्मपुर तथा भुटकून राय(50) पिता स्व मंगल राय घर्मपुर को ग्रामीणों की मदद से बचा लिया गया।एक अन्य घायल का ईलाज निजी अस्पताल मे किया जा रहा है, घटना के संबंध मे बताया जाता है कि सभी लोग गांव के एक व्यक्ति के अंतिम संस्कार से लौट रहे थे।बांसघाट श्मशान स्थित डायवर्सन के पास नहाने के दौरान एक व्यक्ति गहरे पानी मे चला गया।जिसे बचाने के क्रम मे एक - एक कर के सभी लोग गहरे पानी मे चले गए, दोनो मृतक डेयरी में काम करते थे तथा कुछ दिन पूर्व ही अपने गांव लौटे थे।
घटना के बाद दोनो मृतक के परिवार में कोहराम मच गया, मौके पर पहुंचे एस आई अनुज कुमार ने आवश्यक कारवाई के बाद दोनों शवों को पोस्टमार्टम हेतु मोतिहारी भेज दिया।
चकिया से अमितेश कुमार रवि की रिपोर्ट
0 Response to "चकिया बांसघाट गांव में श्मशान घाट से अंतिम संस्कार कर लौट रहे 5 लोग नहाने के क्रम में डूबे जिसमें दो की हुई मौत"
Post a Comment